नयी दिल्ली, 10 दिसंबर :भाषा: साल के आखरी महीने का 11वां दिन कई मशहूर लोगों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास में दर्ज है। इनमें खिलाड़ियों से लेकर अभिनेता और आध्यात्मिक गुरू सभी शामिल हैं। छुटपन से ही शतरंज के मोहरों की चाल पहचानने वाले विश्वनाथन आनंद 11 दिसंबर 1969 को मद्रास :अब चेन्नई: में पैदा हुए थे। हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का जन्म भी 1922 में 11 दिसंबर को ही हुआ था। आचार्य रजनीश ‘ओशो’ का जन्मदिन 11 दिसंबर 1931 है और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म भी 11 दिसंबर
from Astrology Prediction in Hindi, Jyotish in Hindi - Navbharat Times http://bit.ly/2Eo4ugn