नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) रूस के परमाणु ऊर्जा निगम रोसएटम ने तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की यूनिट चार के लिये उपकरणों का निर्माण करके उन्हें भारत भेज दिया है। रोसएटम ने बयान में यह बात कही। उसने बयान में कहा कि भेजे गये उपकरणों में मॉइश्चर सेपरेटर रीहीटर्स (एमएसआर-1000-1) शामिल हैं। कुल चार रीहीटर्स का सेट हैं, जिनमें से दो पहले ही भेजे जा चुके हैं। सेपरेटर का वजन 47 टन, ऊंचाई करीब 6 मीटर और व्यास चार मीटर है। इसकी जीवन अवधि 30 साल है। मॉइश्चर सेपरेटर रीहीटर्स को संघनित पानी को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2CVYfjj