दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-सितंबर में मकानों की बिक्री 7% बढ़ी: एनारॉक

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री में चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर की अवधि में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि इसी दौरान नये मकानों की आपूर्ति या पेशकश में 6 प्रतिशत की गिरावट रही। डेवलपरों और बिल्जरों के अनबिके मकानों की बिक्री पर ध्यान देना इसकी वजह रही। दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-सितंबर 2018 के दौरान 31,550 मकानों की बिक्री हुयी, जबकि इसके पिछले वर्ष इसी अवधि में बिक्री 29,400 इकाई थी। संपत्ति से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म एनारॉक द्वारा संकलत आंकड़ों के मुताबिक इसी दौरान नये घरों की आपूर्ति 6 प्रतिशत गिरकर

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2RZ5QC9
Previous Post
Next Post
Related Posts