भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'नैना करता निहोरा' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और वो इस भोजपुरी गाना को एक-दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं। गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। संगीत ओम झा ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2S6HGan