अपने प्रत्येक महासंघ को 47 लाख डालर देगा यूरोपीय फुटबाल संघ

पेरिस, 28 अप्रैल (एपी) यूरोपीय फुटबाल की सर्वोच्च संस्था यूएफा कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे अपने राष्ट्रीय महासंघों को कुल 23 करोड़ 65 लाख यूरो (25 करोड़ 50 लाख डालर) की अग्रिम धनराशि देगा। यूरोपीय फुटबाल संघ (यूएफा) ने बयान में कहा कि वह अपने 55 सदस्यों में से प्रत्येक को 43 लाख यूरो (47 लाख डालर) दे रहा है।यूएफा के अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने कहा कि इस राशि से उनके संघों को अपनी फुटबाल को ढर्रे पर लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना हो सकता है उतनी मदद करना चाहते हैं और इस लिहाज से यह जिम्मेदारी से भरा फैसला है। ’’एएफपी पंतपंत


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2xTOG3D
Related Posts