खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गान 'अन्हार का के घर सतईबा रात भर' (Anhar Ka Ke Ghar Tu Sataiba Rat Bhar ) का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है। भोजपुरी फिल्म 'एक साजिश जाल' के इस गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने गाया है। गाने के बोल कवि प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह, श्याम देहाती ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। यहां देखिए खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गान 'अन्हार का के घर सतईबा रात भर' का वीडियो।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3cPu2jL