खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'हम हई पिया राउर' का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है। गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हिट केमिस्ट्र देखते ही बन रही है गाने को खेसारी लाल और प्रियंका रॉय ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और संगीत अविनाश झा धंधरू ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3aF8bu1