रानी चटर्जी का भोजपुरी गाना 'अंग अंग में आग लगल बा' का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। गाने के वीडियो में रानी चटर्जी दिलकश डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी का जन्म मुंबई में हुआ था। साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाल' से रानी ने भोजपुरी फिल्मों में अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में रानी के ऑपोजिट मनोज तिवारी नजर आए थे।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3gfHFKX