होने लगी हैं भर्तियां, इन सेक्टरों में मिल रही हैं बंपर नौकरियां

बेंगलूरु कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) और उससे जुड़े लॉकडाउन (lockdown) के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं जिसका रोजगार पर भी गहरा असर हुआ था। लेकिन अब इसमें तेजी से सुधार हो रहा है। देश में 21 सेक्टरों की 800 से भी अधिक कंपनियों पर नजर रखने वाली स्टाफिंग फर्म टीमलीज के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद रिक्रूटमेंट सेंटीमेंट में सुधार आया है। अप्रैल से सितंबर तक की अवधि के लिए हायरिंग इंटेंट 18 फीसदी हो गया है जो 25 मार्च से 7 जून तक लॉकडाउन के दौरान 11 फीसदी था। हायरिंग इंटेट ऐसे नियोक्ताओं का प्रतिशत है जो इस अवधि के दौरान कर्मचारियों की भर्ती कर सकते हैं। बेंगलूरु में हायरिंग इंटेंट सबसे अधिक 21 फीसदी है। दिल्ली में 19, हैदराबाद में 15, चंडीगढ़ में 14, कोलकाता और मुंबई में 12 फीसदी है। बाकी देशों से बेहतर स्थितिइन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अमेरिका (8 फीसदी), यूरोप (9 फीसदी) और मध्यपूर्व (11 फीसदी) की तुलना में भारत में स्थिति काफी बेहतर है। हालांकि यह कोरोना से पहले के स्तर के बहुत कम है लेकिन इसमें सुधार इस बात का संकेत है कि देश की इकनॉमी पटरी पर आ रही है। अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के दौरान यह 96 फीसदी था। इन सेक्टरों में बढ़ी हायरिंग एक्टिविटीजटीमलीज की को-फाउंडर और ईवीपी रितुपर्णा चक्रव्रर्ती ने कहा कि अगर बड़े शहरों में लॉकडाउन नहीं हुआ तो इस वित्त वर्ष की बाकी अवधि के दौरान हायरिंग इंटेट के लगातार बढ़ने की उम्मीद है। देश में रिक्रूटमेंट एक्टिविटीज में तेजी दिखने लगी है। हेल्थकेयर एंड फार्मास्यूटिक्ल, एजुकेशन सर्विसेज, ई-कॉमर्स और टेक स्टार्टअप्स, एग्रीकल्चर एंड एग्रो-केमिकल्स, आईटी और एफएमसीजी सेक्टरों में रिक्रूटमेंट की सबसे ज्यादा एक्टिविटीज देखने को मिल रही हैं। इन सेक्टरों में सभी स्तरों पर लोगों को भर्ती करने की योजना है। डिलीवरी एग्जीक्यूटिव जैसी गिग-इकनॉमी से जुड़ी नौकरियों के लिए बेंगलूरु जैसे शहर में आपूर्ति की तुलना में मांग ज्यादा है। चक्रवर्ती ने कहा कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में हायरिंग एक्टिविटीज में और तेजी आएगी। धीरे-धीरे इसके रफ्तार जोर पकड़ेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Boh27O
Previous Post
Next Post
Related Posts