काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की लाजवाब केमिस्ट्री से सजा भोजपुरी गाना 'कौना देवता के गढल सवरल' का वीडियो दर्शकों को खूब भा रहा है। इस वीडियो में काजल राघवानी को देख खेसारी लाल को पहली नजर का प्यार हो जाता है, जिसके बाद वह बस पूरे गाने में काजल राघवानी के पीछे धूमते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल को श्याम देहाती ने बड़ी ही खूबसूरती से लिखा है, जो दिल छू जाता है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2CjA0wC