मुंबई, दो जुलाई (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की बढ़त हुई। इस दौरान वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी, सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों और कोविड-19 की वैक्सीन आने की उम्मीद से स्थानीय बाजार को मजबूती मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने 35,724.32 के उच्च स्तर को छुआ और फिर 249.01 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,663.46 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 76.50 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 10,506.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और टाइटन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 498.65 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 35,414.45 पर और निफ्टी 127.95 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 10,430.05 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 1,696.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। व्यापारियों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी और विनिर्माण के सकारात्मक आंकड़ों के कारण स्थानीय बाजार को मजबूती मिली।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2YOBdES