नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके योगदान की जमकर सराहना की और कहा कि उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को अराजकता से निकालते हुए वहां व्यवस्था कायम की और अनुशासन सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पटेल पूरी तरह पेशेवर हैं और उनकी ‘‘निष्ठा असंदिग्ध है।’’ केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मुद्दे पर पटेल का सरकार के साथ टकराव था। सोमवार को पटेल ने एक संक्षिप्त बयान में तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की घोषणा की है। हालांकि, उन्होंने अपने फैसले की कोई वजह नहीं
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2RLmnJa