सस्ते में हवाई सफर का मज़ा, गो एयर की सेल से खरीदें किफायती टिकट

नई दिल्ली बजट एयरलाइन्स का नया ऑफर आपको जरूर अट्रैक्ट कर सकता है। काफी सस्ते में आपको हवाी सफर का मौका दे रही है एयरलाइन। कंपनी कई रूट्स पर काफी सस्ते टिकट्स बेच रही है। Fly Sale के तहत कंपनी की टिकट सेल 24 फरवरी को शुरू हो गई है। तीन दिन की यह सेल 26 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के तहत कंपनी इंटरनैशनल फ्लाइट्स भी सस्ते दामों पर बेच रही है। सस्ते में डमेस्टिक रूट्स पर गो एयर की टिकट के लिए आपको कम से कम 957 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, इंटरनैशनल फ्लाइट्स के लिए आपको 5295 रुपये की शुरुआती कीमत अदा करनी होगी। इस सेल में जो टिकटें जारी की जाएंगी, वे 11 मार्च से 15 अप्रैल 2020 के बीच के ट्रैवल प्लान्स के लिए होंगी। सबसे सस्ता टिकट कहां का? गो एयर की सस्ती उड़ान कई रूट्स के लिए होगी, जिसमें सबसे कम पैसे आपको अहमदाबाद से इंदौर के रूट के लिए चुकाने होंगे। इस रूट का टिकट 957 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, कोच्चि से बेंगलुरु के लिए आपको 1059 रुपये, कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए 1529 रुपये, पुणे से बेंगलुरु के लिए 1590 रुपये, मुंबई से बेगलुरु के लिए 1654 रुपये, इंदौर से नई दिल्ली के लिए 1543 रुपये और हैदराबाद से गोवा के लिए 1659 रुपये खर्च करने होंगे। इंटरनैशनल रूट्स पर कितना खर्च? इंटरनैशनल उड़ान की बात करें तो बेंगलुरु से कोलंबो के लिए आपको सिर्फ 5295 रुपये में टिकट मिल जाएगा। अबुधाबी से कन्नूर के लिए सफर के लिए आपको 5626 रुपये खर्च करने होंगे, दिल्ली से बैंकॉक के लिए 6232 रुपये में टिकिट मिलेगा, मुंबई से बैंकॉक आप 6258 रुपये के टिकट मे ंपहुंच जाएँगे और अबुधाबी से मुंबई पहुंचने के लिए आपको 6286 रुपये खर्च करने होंगे। फरवरी में दूसरी सेल कंपनी एक ही महीने में दूसरी बार सस्ती टिकट्स का ऑफर दे रही है। इससे पहले एयरलाइन ने वैलंटाइन्स ऑफर पेश किया था। हालांकि, वैलंटाइन्स ऑफर देने वाली एयरलाइन्स में इंडिगो और एयर इंडिया भी थे। ध्यान रखें ये बातेंकंपनी के इस ऑफर पर ग्रुप डिस्काउंट नहीं लिया जा सकेगा। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, इन्फैन्ट बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, पहले खरीदे गए टिकटों पर यह ऑफर वैलिड नहीं होगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2PmvP6S
Previous Post
Next Post
Related Posts