नेहल चलियावाला, मुंबई अरबों रुपये का घोटाला कर देश से फरार हो चुके के प्रीमियम प्रॉडक्ट्स को कम प्राइस पर खरीदने के लिए बायर्स की लंबी कतार लगी है। इन प्रॉडक्ट्स में 40,000 डॉलर (लगभग 28.7 लाख रुपये) से अधिक की कॉस्ट के हर्म्स बैग से लेकर कीमती रत्नों से जड़ी लिमिटेड एडिशन घड़ियां तक शामिल हैं। हुसैन की पेंटिंग्स भी ऐसे प्रॉडक्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले मुंबई के एक डायमंड ट्रेडर ने बताया, 'ये प्रॉडक्ट इस्तेमाल हो चुके हैं और इस वजह से इनकी कीमत कम है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि ये नीरव मोदी के हैं। मैं इन्हें अच्छी कीमत पर खरीदना चाहता हूं।' ऑक्शन में अमृता शेरगिल, एम एफ हुसैन, वी एस गायतोंडे और राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स और लग्जरी कारें भी शामिल हैं। इन कारों में एक रोल्स रॉयस और एक पोर्श पैनामेरा है। सैफ्रनमार्ट करेगी नीलामी इन प्रॉडक्ट्स की नीलामी सैफ्रनमार्ट कर रही है। नीलामी के 112 सामानों और संपत्तियों से 40-50 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। दो हिस्सों में होने वाली ऑनलाइन नीलामी में प्रॉडक्ट्स का जायजा दक्षिण मुंबई की एक प्रिव्यू गैलरी में संभावित बायर्स ले रहे हैं। लाइव ऑक्शन 5 मार्च को होगा। सैफ्रनमार्ट के को-फाउंडर दिनेश वजीरानी ने बताया कि प्रॉडक्ट्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा बायर आ रहे हैं। इनमें ऐसी महिलाएं भी हैं जो अपना पहला हर्म्स या लुई वितौं बैग या चैनल वॉलेट खरीदना चाहती हैं। शुरुआती कीमत मार्केट वैल्यू के 30% तक वजीरानी ने कहा कि कुछ प्रॉडक्ट्स की शुरुआती कीमत उनकी मार्केट वैल्यू के 30 पर्सेंट तक है। ये प्रॉडक्ट्स नीरव के मुंबई के घर से एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने जब्त किए थे। इनकी नीलामी उस रकम में से कुछ की रिकवरी के लिए की जा रही है जो नीरव ने हड़पी है। पंजाब नैशनल बैंक के साथ हुए लगभग दो अरब डॉलर के इस घोटाले में नीरव और उनके निकट संबंधी मेहुल चोकसी प्रमुख आरोपी हैं। फर्क नहीं, पिछला मालिक कौन वॉचेज और पेंटिंग्स का एक बड़ा मार्केट है, लेकिन वजीरानी का कहना है कि इस्तेमाल किए जा चुके बैग्स और वॉलेट्स की इतने बड़ी स्तर पर नीलामी शायद पहले नहीं हुई। इनके लिए बोली लगाने वालों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि इनका पिछला मालिक कौन था। पिरामल आर्ट फाउंडेशन के डायरेक्टर अश्विन राजगोपालन ने बताया कि स्लोडाउन के कारण मार्केट बहुत मजबूत नहीं है और अच्छी कीमत पर आर्टवर्क्स खरीदने का यह एक अच्छा मौका होगा। वह अमृता शेरगिल की 1935 की पेंटिंग 'बॉयज विद लेमन्स' में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इस पेटिंग की पहले कभी नीलामी नहीं हुई है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/380nYSD