होली 2020 बस कुछ दिन दुर आने ही वाली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भोजपुरी होली गीतों की धूम दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में आपकी होली को और शानदार बनाने के लिए भोजपुरी का होली गाना 'होली में हनीमून मनाना है' आ गया है। गाने को आवाज प्रतीक मिश्रा ने दिया है। गाने बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं। यहां देखिए यह गाना।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2v83tX7