कोरोना वायरस के कारण दोगुना तक महंगा हुआ मोबाइल और कंप्यूटर अक्सेसरीज

विशेष संवाददात, नई दिल्ली के चलते चाइनीज माल की सप्लाई तंग होने से घरेलू बाजारों में मोबाइल और कंप्यूटर अक्सेसरीज के दाम 50 से 100 पर्सेंट तक बढ़ गए हैं। कुछ आइटम ढूंढने से भी नहीं मिल रहे। इम्पोर्टर्स और ट्रेडर्स का कहना है कि अगर 10 मार्च तक सप्लाई बहाल नहीं हुई तो हालात बदतर हो सकते हैं। हालांकि, चीन के कुछ शहरों से इम्पोर्ट सीमित स्तर पर शुरू हो गया है, लेकिन अब घरेलू ग्राहकों के सतर्कता बरतने से डिमांड पर असर पड़ा है। थोक कीमत में भी आई तेजी नेहरू प्लेस में कंप्यूटर डिस्प्ले, माउस, की-बोर्ड, बैट्री, चार्जर से लेकर गफ्फार मार्केट में मोबाइल कवर्स, स्क्रीन गार्ड, पावर बैंक, डेटा केबल, ईयर फोन, मेमरी कार्ड की थोक कीमतें और उसी के समानांतर रिटेल कीमतें दिसंबर के मुकाबले डेढ़ से दोगुना बढ़ गई हैं। दाम औसतन 50 पर्सेंट बढ़े ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह ने बताया कि ज्यादातर अक्सेसरीज चीन से आती हैं और सप्लाई नहीं होने से सभी कंप्यूटर पार्ट्स के दाम औसतन 50% बढ़ गए हैं। स्टॉक कम होने से लोग हाथ खींचकर बिक्री कर रहे हैं, इससे भी कीमतें ऊपर हैं। सप्लाई पर हुआ है भारी असर मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट अरविंदर खुराना ने बताया कि फोन अक्सेसरीज और रिपेयरिंग पार्ट्स के दाम थोक में दो गुने तक पहुंच गए हैं। जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि सप्लाई लाइन कब नॉर्मल होगी, कीमतों का कोई भरोसा नहीं। उन्होंने बताया कि इनपुट की शॉर्टेज से घरेलू मोबाइल कंपनियों और लोकल चाइनीज यूनिटों के नए फोन की कीमत भी 10-15% तक बढ़ी है। हालांकि कंपनियां अभी तक सप्लाई क्रंच छुपाने की कोशिश कर रही हैं। मेमरी कार्ड 50 रुपये तक महंगा गफ्फार मार्केट में एक मोबाइल डीलर ने बताया कि जो डेटा केबल 50 से 75 रुपये में बिकता था, उसकी कीमत 80 से 125 रुपये तक पहुंच गई है। टैंपर्ड ग्लास भी 20 से 50 रुपये तक महंगे हुए हैं, जबकि मोबाइल कवर्स और फोल्डर्स के दाम 50-70% तक बढ़ गए हैं। 50 रुपये का बैककवर 100 और 500 रुपये का फ्लिपकवर 700-800 रुपये में मिल रहा है। मेमरी कार्ड 50 रुपये तक महंगे हो चुके हैं। डिमांड प्रभावित हो रही है करोलबाग मोबाइल मार्केट असोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरिंदर खन्ना ने कहा कि कीमतों की उथल-पुथल दो हफ्ते पहले के मुकाबले थोड़ी थमी है, लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रसार दूसरे देशों में हो रहा है, डिमांड प्रभावित हो रही है। सभी चाइनीज स्पेयर पार्ट की डिमांड भी गिरी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/38dAGNX
Previous Post
Next Post
Related Posts