EPFO चाहता है 60 साल की उम्र में पेंशन लें सब्सक्राइबर, एक्स्ट्रा बोनस का भी मौका!

योगिमा शर्मा, नई दिल्ली एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) एक प्रस्ताव जल्द बढ़ा सकता है, जिसके तहत सब्सक्राइबर्स के पेंशन लेने से जुड़ी सुपरऐनुएशन एज 58 साल से बढ़ाकर 60 साल की जाएगी। हालांकि सब्सक्राइबर्स को इस बदलाव का विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा। ऐसा विकल्प मिलने से बेनिफिशरी को पेंशन फंड बढ़ाने का मौका मिलेगा। ज्यादा उम्र में पेंशन लेने वालों के लिए अतिरिक्त बोनस भी ऑफर कर सकता है। सुपरऐनुएशन एज बढ़ाने की जरूरत EPFO ने EPF ऐंड MP ऐक्ट 1952 में जिन बदलावों का प्रस्ताव किया है, उसमें कहा गया है, 'सुपरऐनुएशन एज 58 साल है। इसे 60 साल करने की जरूरत है। दुनिया में अधिकतर पेंशन फंड 65 साल के बाद पेंशन दे रहे हैं।' ET ने इस प्रस्ताव की प्रति देखी है। EPFO का मानना है कि EPFO के तहत पेंशन योग्य उम्र को सरकारी पेंशन स्कीम और नैशनल पेंशन सिस्टम की तर्ज पर किया जाना चाहिए, जिनमें सुपरऐनुएशन एज 60 साल है। पढ़ेंः बढ़ेंगे पेंशन बेनिफिट्स एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने ईटी से कहा कि यह प्रस्ताव ट्रस्टियों के सेंट्रल बोर्ड की नवंबर में होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा। उन्होंने कहा, 'बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट अप्रूवल के लिए लेबर मिनिस्ट्री को भेजा जाएगा।' EPFO का मानना है कि एज लिमिट बढ़ाने से पेंशन फंड में डेफिसिट 30000 करोड़ रुपये तक कम हो जाएगा। वहीं, मेंबर्स के लिए पेंशन बेनिफिट्स बढ़ जाएंगे क्योंकि सर्विस के दो अतिरिक्त साल मिलेंगे। पेंशन योग्य सैलरी की लिमिट 15000 रुपये एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम 1995 के अनुसार, नियोक्ता का अंशदान कर्मचारी की सैलरी के 8.33 प्रतिशत तक होता है। इसमें पेंशन योग्य सैलरी की लिमिट 15000 रुपये की है। बेनिफिशरी 50 साल की उम्र तक 10 साल से ज्यादा समय तक काम करने पर या 58 साल की उम्र में EPS पेंशन का हकदार होता है। जिनका सेवाकाल 10 साल से कम हो और वे दो महीने से ज्यादा समय से बेरोजगार हों, वे EPS अमाउंट निकाल सकते हैं। पढ़ेंः पहली बार 2015 में प्रस्ताव यह प्रस्ताव पहली बार 2015 में बढ़ाया गया था, लेकिन तब सरकार ने इसे नहीं माना था। EPS-95 स्कीम के तहत करीब 60 लाख पेंशनर हैं। इसमें 3 लाख करोड़ रुपये का पेंशन फंड है। भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रटरी वृजेश उपाध्याय ने कहा, 'हम इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं। यह काम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। टेनर दो साल बढ़ाने से कर्मचारियों की पेंशन योग्य रकम में काफी बढ़ोतरी होगी।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/31vZkGk
Previous Post
Next Post
Related Posts