करतारपुर यात्रा के लिए पाकिस्‍तानी पीएम ने भारतीय सिखों को दी कई सहूलियतें

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने भारत से करतारपुर की तीर्थयात्रा के लिए आने वाले सिखों को तोहफा दिया है। तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ एक वैध आईडी से काम चल जाएगा। साथ ही उन्‍हें अब 10 दिन पहले पंजीकरण नहीं कराना होगा। इसके अलावा उद्घाटन के दिन और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बता दें कि नौ नवंबर को का उद्घाटन किया जाएगा। पाकिस्‍तान ने इसके लिए कांग्रेस नेता सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा है, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव ने करतारपुर साहिब में अपने जीवन के 18 साल लगाए। श्री करतापुर साहिब गुरुद्वारे को पहला गुरुद्वारा माना जाता है जिसकी नींव श्री गुरु नानक देव जी ने रखी थी। हालांकि बाद में रावी नदी में बाढ़ के कारण यह बह गया था। इसके बाद वर्तमान गुरुद्वारा महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/34kNyR8
Previous Post
Next Post
Related Posts