नयी दिल्ली, 28 (भाषा) विमानन कंपनियों की समस्या निकट भविष्य में कम होती नहीं दिखती है। पट्टे पर विमान लेने के मामले में नये लेखा मानकों के अमल में आने पर उनके मुनाफे और घाटे में उल्लेखनीय घट-बढ़ देखने को मिल सकती है। भारतीय लेखा मानक 116 जिसे इंड एएस-116 कहा गया है, एक अप्रैल से अमल में आ गये हैं। इन मानकों में पट्टे के मामले में मान्यता, प्रस्तुतीकरण और खुलासा करने के सिद्धांत भी शामिल हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिसूचित नये मानकों से विमानन जैसे कई क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण असर पड़ेगा। विमानन क्षेत्र में ज्यादातर कंपनियां
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2V26m7t