जपिसजिया (असम), 27 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने बुधवार को शिवसागर जिले में 70 मेगावॉट के सौर पार्क की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इससे बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के राज्य के प्रयासों को बल मिलेगा। सोनोवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 2030 तक 6,500 मेगावॉट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है और उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अमगुरी इलाके के जपिसजिया गावं में 340 एकड़ की इस सौर परियोजना की स्थापना की जाएगी। इससे राज्य में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2BYJABI