बीच सड़क पर पवन सिंह और अक्षरा ने किया गजब का डांस,वायरल होता भोजपुरी गाना 'बोल ना ए झबरी'

भोजपुरी गाना 'बोल ना ए झबरी' (Bol Na Ae Jhabari) को इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक साथ दिखाई दे रहे हैं,जो बीच सड़क पर एक-दूसरे के साथ शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज दी है। गाने को म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है जबकि मुन्ना दुबे ने इसके बोल लिखे हैं। बता दें यह भोजपुरी गाना फिल्म 'पवन राजा' का है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3ewb8A7
Previous Post
Next Post
Related Posts