भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने फैन्स के बीच खूब सुनें और देखे जाते हैं। इन दिनों उनका एक धमाकेदार भोजपुरी गाना 'सब धन खाई जाना हो' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है। गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं। गाने को संगीत छोटे बाबा ने दिया है। इस गाने में पवन सिंह के साथ ऐक्ट्रेस शिखा मिश्रा दिखाई दे रही हैं।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Kltia9