काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'इश्क बड़ा फकीरा रे' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। गाने को ओम झा शिशिर पांडे और हनी बी ने गाया है। गाने के बोल प्रिमांशू सिंह ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है। गाने में काजल राघवानी खेसारी लाल को मिस करती हुई नजर आ रही हैं। दर्शक के बीच भोजपुरी गाना 'इश्क बड़ा फकीरा रे' को खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को श्री रामा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2XgFMaA