लगभग 4 करोड़ बार देखा गया खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'कवन भतरकटनी'

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने और फिल्मों का दीवाना पूरा यूपी-बिहार है। फैन्स उनकी फिल्मों और गानों को खूब प्यार देते हैं। उनका ऐसा ही एक भोजपुरी गाना 'कवन भतरकटनी' (Bhatar Katani) यूट्यूब पर फैन्स के बीच छा गया है। गाने में खेसारी लाल जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने 2012 में 'साजन चलल ससुराल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज वह पूरे यूपी बिहार के साथ भारत के अन्य राज्यों में भी फेमस हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2XllXyY
Previous Post
Next Post
Related Posts