ईद का मुबारक मौका है। अपनों के साथ प्यार बांटने का यह त्योहार भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है। बादल बावाली का गाया 'रमजान का चांद नजर आया' सॉन्ग इस मौके पर खुशियां बांटने का सबसे अच्छा तरीका है। आप भी सुनिए और अपनों को भी सुनाइए यह 'ईद मुबारक' सॉन्ग। इस बार लॉकडाउन में ईद की सेवाई की मिठास कम ना पड़े, इसलिए इस मौके को खूबसूरत गीतों से सजाइए।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2LSpcqJ