
शिशिर चौरसिया, नई दिल्ली प्रवासियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने के केंद्र सरकार के फैसले से जहां विभिन्न राज्यों के प्रवासी मजदूरों को राहत मिली है, वहीं रेलवे के लिए एक अजीब मुसीबत पैदा हो गई है। समस्या यह है कि लोग खुद-ब-खुद रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने सभी प्रवासियों, फंसे पर्यटकों और अन्य लोगों से अपील की है कि वह अपने आप स्टेशन नहीं पहुंचें। पहले अपने राज्य सरकार के अधिकारियों से संपर्क करें और उनके निर्देश पर ही स्टेशन पहुंचें। लोग खुद पहुंच रहे स्टेशन रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कल के फैसले के बाद कुछ लोग अपने आप ही रेलवे स्टेशन की तरफ आने लगे हैं। यह रेलवे के लिए बड़ी समस्या है, क्योंकि कहां के लिए ट्रेन चलेगी इस बारे में फैसला राज्य सरकार को ही लेना है। राज्य सरकार की तरफ से जैसा निर्देश आएगा उसी के अनुरूप गाड़ियां चलेंगी। पढ़ें : अपने रेजिडेंट कमिश्नर से करें संपर्क रेलवे अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले प्रवासी मजदूर विद्यार्थी फंसे पर्यटक रेलवे स्टेशन आने से पहले अपने राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर के ऑफिस में फोन करके पता कर ले। प्रवासियों ने यदि वहां अभी तक पंजीकरण नहीं कराया हो तो पंजीकरण भी करवा लें, ताकि इसी आधार पर गाड़ियां चलाई जा सकें। बिहार के प्रवासियों के लिए यह है महत्वपूर्ण नंबर बिहार सरकार ने राज्य के प्रवासी श्रमिकों के लिए नोडल अधिकारियों की एक सूची जारी की है इस सूची में उनका टेलिफोन नंबर भी दिया गया है। जहां भी जो प्रवासी फंसे हो वह पहले इन अधिकारी से संपर्क करें उसके बाद ही स्टेशन जाने का फैसला करें।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2yZO8t1