दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिजनस फ्रेंडली है भारतः पीएम मोदी

ब्रासीलिया बिजनस फोरम के समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा ओपन और इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली इकॉनमी है। उन्होंने के बिजनस लीडर्स से कहा कि उन्हें भारत में निवेश करना चाहिए। पीएम ने कहा कि दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद ये पांच देश वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है और बिजनस फ्रेंडली माहौल है। मोदी ने कहा, '2024 तक हमारा लक्ष्य भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का है। अकेले इन्फ्रास्ट्रक्चर में 1.5 खरब डॉलर के निवेश की जरूरत है।' पीएम ने कहा, 'ब्रिक्स की स्थापना के 10 साल बाद भविष्य में हमारे प्रयासों पर विचार करने के लिए यह फोरम अच्छा मंच है। हम पांच देशों के बीच टैक्स और कस्टम प्रक्रियाएं सरल होती जा रही हैं। बिजनस इन्वाइरॉन्मेंट आसान हो रहा है। फोरम से अनुरोध है कि इस प्रकार पैदा हो रहे अवसरों का पूरा फायदा उठाए। हमारे बीच की लागत को और कम करने के लिए आपके सुझाव बहुत उपयोगी होंगे। मैं चाहता हूं कि अगले 10 वर्षों के लिए बिजनस में प्राथमिकता के क्षेत्रों की पहचान की जाए औऱ उनके आधार पर आपसी सहयोग का ब्लू प्रिंट बनाया जाए।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी विविधता एक दूसरे के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर किसी देश में तकनीक है तो दूसरे देश में रॉ मटीरियल है। कहीं कृषि उत्पाद हैं। कहीं इलेक्ट्रिक वीइकल की संभावनाएं हैं। फोरम पांचों देशो में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करे जिनमें हमारे बीच जॉइंट वेंचर बन सकते हैं। BRICS देश प्रतिभा और क्रिएटिविटी के लिए सुप्रसिद्ध है। प्राइवेट सेक्टर से मेरा अनुरोध है कि वे ह्यूमन रिसोर्स से जुड़े इन प्रयासों से जुडें। युवाओं को इससे जोड़ना बिजनस और इनोवेशन को और ताकत देगा।' पीएम मोदी ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो को धन्यवाद दिया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2NI19MG
Previous Post
Next Post
Related Posts