150 देशों की GDP से ज्यादा बड़ी है मुकेश अंबानी की रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। पिछले 30 साल में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 60 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। रिलायंस के इस सफर की सबसे खास बात यह रही है कि जब भी जरूरत पड़ी, उसने खुद को समय के साथ बदला। पिछले तीन दशकों में कंपनी पहले यार्न मैन्युफैक्चरर से एनर्जी जायंट (तेल-गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी) बनी और उसके बाद वह डिजिटल और रिटेल सेगमेंट में लीडर बन गई। निवेशकों का भरोसा कंपनी के विजन पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और उन्होंने उसे लगातार समर्थन दिया है। इसी वजह से जनवरी 1991 के बाद से कंपनी के वैल्यूएशन में 60,742 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए, जहां उससे पहले कोई अन्य भारतीय कंपनी नहीं पहुंची थी। वह निजी क्षेत्र की देश की पहली कंपनी बनी, जिसकी रेटिंग S&P और मूडीज ने की। 2019 में 10,000 करोड़ का तिमाही मुनाफा हासिल करने का मुकाम रिलायंस ने हासिल किया। 2 जनवरी 1991 से 29 नवंबर 2019 के बीच रिलायंस के मार्केट कैप में 600 गुना की बढ़ोतरी हुई, जबकि इस दौरान L&T, अशोक लीलैंड, टाटा स्टील, सिएट, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट, फेडरल-मुगल, सागर सीमेंट और इंटरनेशनल पेपर के मार्केट कैप में 15 से 205 गुना का इजाफा हुआ। 2009 के बाद से रिलायंस सालाना आधार पर मुनाफे में रही है। वित्त वर्ष 2009 में कंपनी का प्रॉफिट 15,278 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2019 में 39,734 करोड़ रुपये हो गया था। यह सालाना 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है। ग्रोथ के लिए कर्ज कंपनी ने ग्रोथ के लिए कर्ज का इस्तेमाल किया। कई बार निवेशक इससे चिंतित भी हुए। वित्त वर्ष 2009 में कंपनी पर कंसॉलिडेटेड डेट (ग्रुप स्तर पर एकीकृत कर्ज) 72,256 करोड़ रुपये था, जो 277 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इस साल 31 मार्च तक 2.87 लाख करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी ने इसे घटाने का वादा किया है। उसने कहा है कि वह 2021 तक कर्जमुक्त हो जाएगी। रिलायंस के शानदार प्रदर्शन की वजह से ग्लोबल-विदेशी ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर पर बुलिश हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर प्राइस में 40 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इन वजहों से शेयरों में तेजी HSBC ने हाल ही में 1,700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे बाय रेटिंग दी है। उसने कहा कि रिलायंस के शेयर सस्ते हैं। सेंट्रम ने रिलायंस के लिए 1,625 रुपये का टारगेट रखा है। एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने बताया कि दो वजहों से रिलायंस के शेयरों में तेजी बनी हुई है। पहली, रिलायंस जियो की ग्रोथ शानदार रही है और इसका मार्केट शेयर बढ़कर 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है। दूसरी, अरामको को हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस का शेयर और आकर्षक हो गया है। इससे 2021 तक कंपनी को कर्जमुक्त बनाने में मदद मिलेगी। 12 लाख करोड़ पहुंच सकता है कैप ‘हम अगली दिवाली पर निफ्टी के 14,000 तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं और बाजार में तेजी की अगुवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी। हमारा मानना है कि अगले एक साल में कंपनी का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।’ - संजीव भसीन, IIFL सिक्यॉरिटीज


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2L1p1sW
Previous Post
Next Post
Related Posts