दीपांजन रॉय चौधरी, नई दिल्ली वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मंगलवार से शुरू होने वाले अमेरिकी दौरे का मकसद भारत-अमेरिका व्यापार सौदे के लिए जरूरी रियायतें हासिल करना है। इसमें भारतीय उत्पादों की अमेरिकी बाजारों में पहुंच की मंजूरी भी शामिल है। इकनॉमिक टाइम्स को जानकारी मिली है कि दोनों पक्ष समझौते करने के लिए वाजिब रियायतों को लेकर सौदेबाजी कर रहे हैं। भारत और अमेरिका की नजरें सीमित संभावनाओं के साथ व्यापार सौदा करने पर है। हालांकि, इस बात की संभावना नहीं है कि गोयल के दौरे के दौरान सौदे पर हस्ताक्षर होंगे। भारत से क्या चाहता है अमेरिका? अमेरिका अपने मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स और सोलर पैनल्स सहित कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स के लिए मार्केट एक्सेस चाहता है। वह चाहता है कि भारत इन उत्पादों के लिए पाबंदियों में ढील दे। ट्रंप प्रशासन कुछ खास उत्पादों के लिए आयात शुल्क घटाने की भी मांग कर रहा है। पीयूष गोयल यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रेप्रजेंटेटिव (USTR) रॉबर्ट लाइथिजर और अमेरिकी मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री से मुलाकात करेंगे। भारत की अमेरिका से उम्मीदें CUTS इंटरनैशनल के सेक्रटरी जनरल प्रदीप मेहता ने बताया, 'भारत को तय करना चाहिए कि उसके प्रॉडक्ट्स को अमेरिकी मार्केट में सही तरीके से एक्सेस मिले। सर्विस प्रफेशनल्स और उनके जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने के लिए नियमों में ढील दी जाए। ईकॉमर्स पर चर्चा भी होनी चाहिए। इससे हमारे छोटे एवं मध्यम उद्योगों (SME) को फायदा होगा और मेक इन इंडिया प्रोग्राम को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।' CUTS इंटरनैशनल एक अग्रणी ग्लोबल पॉलिसी रिसर्च और ऐडवोकेसी ग्रुप है। इसकी वॉशिंगटन डीसी सहित दुनियाभर में शाखाएं हैं। अजेंडे के प्रमुख बिंदु दोनों देशों के बीच सीमित संभावनाओं वाले व्यापार सौदे () के अजेंडे में मेडिकल डिवाइसेज पर प्राइस कंट्रोल जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफेरेंस (जीएसपी) हार्ली डेविडसन एवं मोबाइल फोन पर घटाने जैसी चीजें शामिल होंगे। बादाम, सुपारी और बेरी जैसी अमेरिकी कृषि उत्पादों का भारतीय बाजार में एक्सेस भी अजेंडे का हिस्सा होगा। दोनों देश बड़ा व्यापारिक समझौता करने से पहले इन मसलों पर आम सहमति बनाकर छोटा सौदा करेंगे। भारत फल और सब्जियों सहित कुछ कृषि उत्पादों के लिए पहुंच बढ़ाने की मांग चुका है। दोनों पक्षों में व्यापारिक मतभेद की वजह से द्विपक्षीय विवाद के साथ विश्व व्यापार संगठन में लड़ाई चल रही है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2rC1ojZ