दे दे प्यार दे: ट्रेलर

अजय देवगन स्टारर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर आज जारी किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। 2 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में रोमांस, फ़न, मस्ती, ड्रामा सबकुछ है।फिल्म में अजय देवगन के किरदार (आशीष) की उम्र 50 साल ही बताई गई है, जो कि उनकी वास्तविक उम्र है। शादीशुदा आशीष को 26 साल की आयशा यानी रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है। ट्रेलर में अजय देवगन रकुल से फ्लर्ट करते और उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन एक सीन में अपनी माचो बॉडी का परफॉर्मेंस दिखाते नजर आ रहे हैं, जब वह आईने में देखते हुए सीने से ऐक्शन कर रहे।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2VbqZdh
Previous Post
Next Post
Related Posts