नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) योजना के आठ साल बीत जाने, विभिन्न तरह की मंजूरियों लेने और खान-रोधी कार्यकर्ताओं से कानूनी लड़ाई लड़ने जैसी कई चुनौतियों से उबरने के बाद अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कार्माइकल खान और रेल परियोजनाओं के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था खुद करेगा। अडाणी माइनिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुकास डाउ ने कहा, ‘‘अडाणी माइनिंग की कार्माइकल खान परियोजना और रेल परियोजना का 100 प्रतिशत वित्त पोषण अडाणी समूह के संसाधनों से किया जाएगा।’’ क्वींसलैंड के मैके स्थित बोवेन बेसिन माइनिंग क्लब में आपूर्तिकर्ताओं, खनन उद्योग के ठेकेदारों और समुदाय के नेताओं के सामने यह
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2FLkWcj