नायडू की सर्बिया के राष्ट्रपति के साथ व्यापार एवं रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

बेलग्रेड, 15 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस के साथ मुलाकात की और व्यापार, रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर फलदायी बातचीत की। नायडू शुक्रवार को यहां पहुंचे है। यहां पहुंचने पर सर्बिया पैलेस में राष्ट्रपति वुसिस ने उनका स्वागत किया। यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने पौधों के स्वास्थ्य सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिये समझौते को अंतिम रूप दिया। हवाई सेवा क्षेत्र में संशोधित समझौते को अंतिम रूप दिया गया। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘इन समझौतों से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भागीदारी में नया उत्साह बढ़ रहा है। उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू और सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। खाद्य उत्पादन, कृषि, औषधि, रक्षा उद्योग, पर्यटन और आईटी क्षेत्र को लेकर हुई बातचीत फलदायी रही।’’ उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार को मजबूत करने के तौर तरीकों पर भी बातचीत हुई ताकि दोनों देशों के बीच मौजूद संभावनाओं का विस्तार किया जा सके। नायडू का इससे पहले यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भारत और सर्बिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने 70 साल पूरे हुये हैं। नायडू ने कल यहां भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत के आर्थिक विकास में भागीदारी निभाने को कहा। भाषा महाबीर अजयअजय

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2xjtjnQ
Previous Post
Next Post
Related Posts