आज सुबह वाजिद खान की खबर से पूरी बॉलिवुड सदमें में हैं। इस खबर से साजिद के फैंस भी काफी गहरे सदमें में हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहा है। ऐसे में साजिद खान के गानों को जो उन्होंने कम्पोज किए हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है। यहां देखिए साजिद वाजिद के हिट गानों का ऑडियो जकबॉक्स।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2BczgIP