जीई पावर इंडिया ने महेश पलाशीकर को अध्यक्ष नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) जीई पावर इंडिया (जीईपीआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने महेश पलाशीकर को अध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पलाशिकर ने बुधवार कार्यभार संभाला और विशाल के वांचू की जगह ली। जीई पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रशांत जैन ने कहा, ‘‘हम महेश के जीईपीआईएल बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में शामिल होने पर प्रसन्न हैं। महेश का ज्ञान और अनुभव बहुत अधिक है और उनकी नेतृत्व क्षमता जगजाहिर है।’’ पलाशिकर इस समय जीई दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3d5uRWr
Previous Post
Next Post
Related Posts