नई दिल्ली लॉकडाउन के आंशिक तौर से खुलने के बाद मई में करीब 2 करोड़ लोग नौकरी पर वापस लौट आए हैं। इससे भारत की रोजगार दर मई में 2 फीसदी से बढ़कर 29 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 27 फीसदी थी। यह बात सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) की ताजा रिपोर्ट में कही गई है। लॉकडाउन में 12.20 करोड़ की गई नौकरी इस रिपोर्ट के मुताबिक 25 मार्च शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से देश में करीब 12.20 करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इनमें से अब तक करीब 2 करोड़ लोग वापस नौकरी पर आ गई है, यानी उनको फिर नौकरी मिल गई है। काम पर लौटेंगे बाकी 10 करोड़! अब 10 करोड़ लोग बचे हैं, जिनकी नौकरी लॉकडाउन के कारण चली गई थी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बाकी बचे लोगों को वापस रोजगार में लाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। यह काम तभी होगा डिमांड बढ़ेगी, साथ में प्रॉडक्शन भी। लौट रहे हैं मजदूर CMIE के अनुसार, मई में श्रम भागीदारी दर (LPR) बढ़ रही है। 17 मई को खत्म हुए सप्ताह में यह 38.8% रही। LPR मार्च में 41.9% से गिरकर अप्रैल में 35.6% हो गया था। वहीं, मई में यह जमीन पर आ गया था। सीएमआईई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मजदूरों ने अपनी इच्छा से पलायन किया, लेकिन अब वे फिर नौकरियों की तलाश में वापस आ रहे हैं। उन्हें रोजगार भी मिल रहा है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2AikpMp