नई दिल्ली कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से निजात पाने में अलग-अलग मोर्चों पर योगदान दे रही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब चीन से तीन गुना सस्ती और बेजोड़ क्वॉलिटी वाला पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) बनाना शुरू कर दिया है। यह किट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। रोज 1 लाख PPE बना रही रिलायंस कंपनी के सिल्वासा प्लांट में रोजाना 1 लाख PPE किट बनाई जा रही हैं। जहां चीन से आयात की जा रही PPE किट की कीमत 2,000 रुपये से ज्यादा बैठ रही है, वहीं रिलायंस की इकाई इसे मात्र 650 रुपये में तैयार कर रही है। 10 हजार लोगों को मिला रोजगार रिलायंस के पीपीई किट बनाने के काम से 10 हजार लोगों को रोजगार मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रॉडक्शन करने के लिए अपने कई प्रॉडक्ट सेंटर्स को लगाया है। जामनगर में स्थिति सबसे बड़ी रिफाइनरी ऐसे पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन शुरू कर चुकी है जिसके जरिए पीपीई किट का कपड़ा तैयार होता है। RT-LAMP बेस्ड टेस्टिंग किट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के साथ मिलकर रिलायंस ने पूरी तरह स्वदेशी RT-LAMP बेस्ड कोविड-19 टेस्ट किट बनाई है। यह टेस्टिंग किट चीनी किट से कई गुना सस्ती है। 45 से 60 मिनट में टेस्टिंग के सटीक नतीजे मिल जाते हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2TSDc8i