Maruti Suzuki के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, लॉकडाउन में समाप्त हो गई थी वारंटी और फ्री सर्विस तो अब बढ़ी वैलिडिटी

नई दिल्लीदेश में सबसे ज्यादा कार बनाने वाली कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से सहूलियत दी है। कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान (15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच) जिन वाहनों की फ्री सर्विस, वारंटी या एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि खत्म हो गई है, उसे अब 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि अब ऐसे वाहनों के मालिक अगले महीने भी कार की फ्री सर्विस करवा सकते हैं। इससे पहले भी कंपनी ने बीते 14 अप्रैल को कहा था कि जिनकी वारंटी की अवधि 15 मार्च से 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसकी अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ायी जा रही है। कंपनी ने बयान जारी कर दी जानकारी कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि लॉकडाउन के बीच लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है। ऐसे में जाहिर है कि उन्हें कार की सर्विस कराने में परेशानी होगी। इसलिए लोगों की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया है। कार की सुरक्षा के लिए ऐसा करें इससे पहले, कंपनी ने नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान कार डैमेज को रोकने के लिए उन्हें कुछ एहतियाती सुझाव भी दिया है। कंपनी का कहना है वह महीने में एक बार अपना वाहन कम से कम 15 मिनट के लिए स्टार्ट करें। वहीं, SHVS और माइल्ड हाइब्रिड वाहन के लिए कंपनी ने कहा है कि वह महीने में एक बार वाहन को 30 मिनट के लिए स्टार्ट करें और हेडलाइट भी ऑन कर दें।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2BgwL8x
Previous Post
Next Post
Related Posts