होली आने में अब बस कुछ ही दिनों का फासला है। पूरे देश में होली का त्योहार को बड़ील ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर होली के रंगों का खुमार चढ़ चुका है। यूट्यूब पर पवन सिंह,खेसारी लाल यादव,आम्रपाली दुबे और निरहुआ समेत कई स्टार्स के गाने वायरल हो रहे हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच खूब सुनें और देखें भी जा रहे हैं। बता दें कि होली पर भोजपुरी गानों की धूम दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। यहां देखिए ये टॉप हिट भोजपुरी होली सॉन्ग।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2Q3wHO7