25 मार्च बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है,जिस कारण इस बार लोगों को घर पर ही रहकर पूजा करनी होगी। ऐसे में आप पवन सिंह और अक्षरा सिंह की आवाज में सजे इस भोजपुरी देवी गीत को सुन सकते हैं। यहां सुनें यह भोजपुरी देवी गीत 'माई के चुनरी चढ़वनी'।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/33H4iTx