नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी कर उन लोगों से यहां प्रगतिमैदान में चल रहे ‘आहार मेला’ से दूर रहने के लिए कहा है जो हाल ही में कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे हैं। आईटीपीओ ने ऐसा दिल्ली के व्यापक जनहित में करने के लिए कहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले आईटीपीओ ने एक बयान में कहा कि वह सभी पर्यटकों और प्रदर्शकों से अनिवार्य सावधानी बरतने का अनुरोध करती है। आहार मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन से सात मार्च तक चलेगा। चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस वर्तमान में दुनिया के 80 देशों तक पहुंच चुका है। दुनियाभर में इस पीड़ित लोगों की संख्या 95,000 तक पहुंच गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 3,200 से अधिक हो गयी है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/3czoj2a