भोजपुरी गाना 'टूड़ हमरा लहंगे में गड़ गईल बा' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। गाेन को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि भोजपुरी गानों और फिल्मों की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है। यूट्यूब पर दर्शकों पंजाबी और हिंदी गानों के साथ भोजपुरी गाने भी सुनना काफी पसंद कर रहे हैं।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2wF8CXf