नई दिल्ली गुरुवार को कोरोना वायरस से ग्रस्त इकॉनमी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया और आज केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई के गवर्नर कुछ कोरोनावायरस के प्रभावों को लेकर कुछ बड़ी बातें कहने वाले हैं। थोड़ी ही देर में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 3 अप्रैल को मौद्रिक नीति समिति की बैठक में ब्याज दर में कटौती के फैसले की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से मौजूदा हालात को देखते ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर आज भी इसकी घोषणा कर सकते हैं। जानकारों का मानना है कि नीतिगत दरों में 25 से 50 आधार अंक की कटौती की जा सकती है। रॉयटर्स के मुताबिक, गवर्नर शक्तिकांत दास संकट में फंसे बिजनसेस की टेंशन कम करने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि एनपीए को लेकर कुछ ऐलान करेंगे और बैंकों से कर्ज की शर्तें आसान करने को कहेंगे ताकि कंपनियों को मदद मिल सके। गुरुवार को कोरोनाग्रस्त इकॉनमी को राहत देते हुए वितत् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज का ऐलान प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया गया था ताकि 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से लोगों की परेशानी न बढ़े और गरीब तबके को आसानी से खाना, कैश आदि की उपलब्धता बनी रहे।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3al3q9G