दिल्ली में राणा कपूर का 380 करोड़ का बंगला, हथियाने के लिए कुछ इस तरह हुआ था खेल

नई दिल्ली मामले में को-फाउंडर और परिवार के लोगों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसियों की नजर राणा कपूर की देश और विदेश में तमाम संपत्तियों पर है। कपूर के नाम पर दिल्ली के एक पॉश इलाके में 380 करोड़ का बंगला है। अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित इस बंगले पर भी ईडी की नजर है। जांच एजेंसियों का कहना है कि राणा कपूर की प्रॉपर्टी दिल्ली, मुंबई के अलावा लंदन, फ्रांस और अमेरिका में भी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 40, अमृता शेरगिल मार्ग पर 1.2 एकड़ में फैला यह बंगला पहले गौतम थापर का था। उन्होंने यस बैंक से 600 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट लोन लिया था, जिसके बदले इस बंगले को गिरवी रखा गया था। लोन लेने के कुछ हफ्तों बाद ही गौतम थापर ने इस बंगले को बेचने की बात कही। वे इस बंगले को बेचकर लोन चुकाना चाहते थे। इस दौरान राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर के नाम से एक शेल कंपनी की स्थापना की गई जिसका नाम ब्लिस अडोब प्राइवेट लिमिटेड रखा गया। इस कंपनी की स्थापना मार्च 2017 में की गई थी। यस बैंक की तरफ से इस बंगले की बिक्री को लेकर अडोब लिमिटेड को बोली के लिए आमंत्रित किया गया। डील फाइनल हुई और अडोब लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली से कुछ ज्यादा (380 करोड़) देकर बंगला खरीद लिया। ईडी का कहना है कि बोली प्रक्रिया को आमंत्रित करना महज बहाना था, इसका मकसद राणा कपूर के नाम वह बंगला करना था। राणा कपूर के नाम कई प्रॉपर्टी हैं। एक प्लॉट मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास है, मुंबई में ही इंडियाबुल्स द्वारा बनाए जा रहे एक कॉम्प्लेक्स में 8-9 फ्लैट उनके नाम हैं। इसके अलावा अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में भी कई संपत्तियां उनके नाम हैं। ईडी के रडार पर राणा कपूर और इंडियाबुल्स के बीच हुई डील भी है। बता दें DHFL मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर के अलावा उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के खिलाफ PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है कि कहीं वे विदेश ना भाग जाएं। रविवार को राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोक दिया गया था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/3aHMMRf
Previous Post
Next Post
Related Posts