निर्यात बढ़ाकर भारत के लिए चीन को मात देने का मौका है करॉना वायरस: CEA

कोलकाता चीन में वायरस का फैलना भारत के लिए एक मौका है। इस मौके का फायदा उठाकर भारत निर्यात के मामले में चीन को मात दे सकता है। चीफ इकनॉमिक अडवाइजर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का कहना है कि चीन में इस वायरस का प्रकोप, भारत के लिए निर्यात बढ़ाने का अवसर हो सकता है। भारत, एशिया में चीन के प्रमुख ट्रेड पार्टनरों में से एक है और उसका चीन के साथ व्यापार घाटा (ट्रेड डेफिसिट) भी काफी ज्यादा है। कृष्णमूर्ति ने कहा, 'यह कहना बहुत मुश्किल है कि ट्रेड के लिहाज से इसका भारत-चीन के रिश्तों पर क्या असर होगा। हालांकि करॉना वायरस भारत को निर्यात आधारित मॉडल फॉलो करने का एक अच्छा मौका जरूर देता है।' ये बातें कृष्णमूर्ति ने आईआईएम कलकत्ता में कहीं। पढ़ें: उन्होंने आगे कहा, चीन कई तरह के कॉम्पोनेंट्स और पार्ट्स का आयात करता है और उन्हें असेंबल कर निर्यात करता है।वह बोले, 'भारत भी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के मामले में इसी पैटर्न पर काम करता है। ऐसे में, इस लिहाज से देखा जाए तो भारत के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।' पढ़ें: जीडीपी पर बात करते हुए सुब्रमण्यन ने कहा कि इकनॉमिक सर्वे में अगले वित्त वर्ष में इसके 6-6.5 पर्सेंट रहने का अनुमान जताया गया है। यह अनुमान की आधारों पर तय किए गया है। आम बजट में भी ग्रामीण खपत और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बहुत ज़ोर दिया गया। इसके साथ ही वह बोले, 'किसी भी इकॉनमी में ग्रोथ रेट सिथ्र नहीं रहती, बल्कि हमें औसत दर को एक रेंज में रखना होता है।' चीन के हुबेई से 94 नई मौतों की सूचना सामने आने के बाद वहां करॉनो वायरस की महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,110 तक पहुंच गई।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/37p8WWe
Previous Post
Next Post
Related Posts