जब ट्रंप ने खरीदा था 'ताज' और बनाना चाहते थे दुनिया का आठवां अजूबा!

वत्सला गौर, नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति 24 तारीख को भारत आ रहे हैं और वह देखने आगरा भी जाएंगे। उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि ताज और ट्रंप का रिश्ता करीब 30 साल पुराना है। हालांकि, यह ताजमहल आगरा वाला नहीं है। जब ट्रंप बिजनसमैन हुआ करते थे तब उन्होंने अमेरिका के अटलांटा सिटी में ताज होटल ऐंड कसीनो खरीदा था, लेकिन इसकी वजह से उन्हें बैंक्रप्ट भी होना पड़ा था। खूबसूरती पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा किया था खर्च 1988 में ट्रंप ने ताज होटल ऐंड कसीनो को 230 मिलियन डॉलर (करीब 1600 करोड़) में खरीदा था। उस समय उन्होंने कहा था कि मैं इसे दुनिया का आठवां अजूबा बनाऊंगा और अगले दो साल तक इस पर 1 अरब डॉलर से अधिक खर्च किया। इसके उद्घाटन में माइकल जैक्सन जैसे पॉप स्टॉर पहुंचे थे। 1200 से ज्यादा कमरे थे 19 एकड़ में फैले ट्रंप के ताज होटल ऐंड कसीनो में 1200 से ज्यादा कमरे थे, जिसमें 242 स्वीट शामिल थे। इस होटल के ऊपर हेलीपैड भी बनाया गया था। ताज होटल को मुगल आर्किटेक्ट के हिसाब से कलर और पेंट किया गया था। ज्यादातर जगहों पर सफेद और गोल्ड कलर का इस्तेमाल किया गया था। ताज की तरह इसमें मिनारें और गुंबद थे। ताज की तर्ज पर कसीनों की डिजाइन एक साल के भीतर ही ट्रंप का ताज कसीनो बिजनस समस्याओं से घिर गया और आखिरकार यह बैंक्रप्ट हो गया। बाद में ट्रंप ने इस बिजनस में 50 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। 1995 में एकबार फिर उन्होंने ट्रंप होटल्स ऐंड कसीनो रिसॉर्ट की शुरुआत की और इस कंपनी ने 1996 में ताज कसीनो को खरीद लिया। 13 साल बाद यह कंपनी फिर से बैंक्रप्ट हो गई और बाद में एवेन्यू कैपिटल मैनेजमेंट ने ट्रंप से इस बिजनस को खरीद लिया। बैंक्रप्ट हो गए थे ट्रंप एक साल के भीतर ही ट्रंप का ताज कसीनो बिजनस समस्याओं से घिरने लगी और आखिरकार यह बैंक्रप्ट हो गया। बाद में ट्रंप ने इस बिजनस में 50 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। 1995 में एकबार फिर उन्होंने ट्रंप होटल्स ऐंड कसीनो रिसॉर्ट की शुरुआत की और इस कंपनी ने 1996 में ताज कसीनो को खरीद लिया। 13 साल बाद यह कंपनी फिर से बैंक्रप्ट हो गई और बाद में एवेन्यू कैपिटल मैनेजमेंट ने ट्रंप से इस बिजनस को खरीद लिया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2HQNZJr
Previous Post
Next Post
Related Posts