वैलंटाइंस वीक पर गजब ऑफर, एक्स का फोटो लाने पर बर्गर फ्री

न्यू यॉर्क कभी आपके प्यार ने दिल तोड़ा हो और आपने उससे रिश्ता खत्म कर लिया? दराज में देखिए क्या पता कहीं उसका फोटो पड़ा हो। थोड़ा खराब भी होगा चलेगा। आपके एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का फोटो आपको फ्री बर्गर दिला सकता है। वैलंटाइन वीक के मौके पर बर्गर किंग इस तरह का अनोखा ऑफर लेकर आया है। हालांकि यह ऑफर इसकी कुछ ही ब्रांच पर मौजूद है। इसमें न्यू यॉर्क, लॉस ऐंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को और बोस्टन की ब्रांच शामिल हैं। यह डील एक नई फिल्म ‘बर्ड्स ऑफ प्री’ के साथ पार्टनरशिप है। जिन लोगों के दिल उनके एक्स तोड़ चुके हैं उन्हें बस इतना करना है कि उनकी फोटो को फिल्म की थीम वाले ‘ब्रेकअप बॉक्स’ पर प्रिंट करके लाना है। उसके बाद उन्हें फ्री बर्गर दिया जाएगा। इसके अलावा आप अपने पुराने लव लेटर्स, गिफ्ट किए टैडी भी ले जा सकते हैं। ऐसा करने पर भी बर्गर किंग का बर्गर मुफ्त में मिलेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2UxmDQa
Previous Post
Next Post
Related Posts