इस्लामाबाद कुछ दिनों पहले ही के सिंध प्रांत में एक हिंदू दुल्हन को उसकी से किडनैप कर लिया गया था। अब एक बार फिर ऐसा ही वाकया हुआ है। सिंध प्रांत में 15 साल की एक का इस्लाम में जबरन कराया गया और फिर 15 जनवरी को एक मुस्लिम से उसकी शादी करा दी गई। इसके विरोध में अब पाक के कई मुस्लिम संगठनों ने आवाज उठाई है। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के जनरल सेक्रटरी रवि दवानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन पर बताया कि लड़की को न्याय दिलाने की शुरुआत जेय सिंध महजाज़ नाम के संस्थान के चेयरमैन रियाज खान चांदियो के नेतृत्व में हुई। किसी ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें सिंध के जैकबाबाद में लोक गायकों को सांप्रदायिक एकता के गीत गाते दिखाया गया। इस विडियो में एक गाने के बोल इस तरह हैं- तुम्हारा मज़हब तुम्हारे साथ रे, हमारा मज़हब हमारे साथ रहे। दवानी ने कहा कि सोमवार को लड़की को कोर्ट में पेश किया गया लेकिन जज के बीमार होने की वजह से सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई। आरोप है कि नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर एक 28 वर्षीय मुस्लिम से शादी कराई गई। इस दिहाड़ी मजदूर और उसके पिता को लड़की के पिता ने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम दिया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने 28 जनवरी को खबर दी थी कि मटियारी जिले में एक किशोरी हिंदू दुल्हन का अपरहरण कर लिया गया। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई। पुलिस ने बाद में लड़की को कराची में पाया और फिर उसे वापस लाया गया।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/39gFS4X