नई दिल्ली चौंक गए न आप! लेकिन यह बिल्कुल सही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का डेविडसन प्रेम जगजाहिर है। ट्रंप ने जब भी कहा कि मोदी सरकार अमेरिकी सामान पर बहुत ज्यादा कस्टम ड्यूटी लगाती है, तब-तब उन्होंने हार्ले डेविडसन का नाम लिया। और अब, जब वह मोदी के साथ ट्रेड डील पर 'टफ' बात करने वाले हैं तो लाजिमी है कि हार्ले डेविडसन भी इसका हिस्सा होगी। सस्ती होगी हार्ले डेविडसन! उम्मीद की जा रही है कि ट्रेड टॉक्स के बाद हार्ले की बाइक्स के दाम में भारी गिरावट आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत सरकार हार्ले डेविडसन पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती कर सकती है। यह प्रस्ताव ट्रेड टॉक्स का हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ट्रेड को लेकर जो बातचीत होने वाली है उसके बाद ड्यूटी कट का ऐलान किया जाए सकता है। असल में हार्ले डेविडसन को लेकर ट्रंप बहुत 'जज्बाती' भी हैं। हार्ले पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी फिलहाल पूरी तरह से तैयार (CBU) यूनिट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 50 पर्सेंट है। पहले यह 100 फीसदी थी। पिछले साल ट्रंप ने टैरिफ पर पीएम मोदी से बात की थी और हार्ले डेविडसन बाइक्स पर 100 फीसदी टैरिफ को काफी ज्यादा बताया था। उन्होंने कहा था कि हम भारत से आने वाले उत्पादों पर इतना टैरिफ कभी नहीं वसूलते। इस बातचीत के बाद हार्ले पर इंपोर्ट ड्यूटी आधी कर दी गई थी। हालांकि, हार्ले पर ज्यादा ड्यूटी का आरोप ट्रंप ने वियतनाम और चीन पर भी लगाया था। ट्रंप चाहते थे और कटौती ड्यूटी घटाए जाने के बाद ट्रंप ने कहा था कि उसे और घटाया जा सकता है। बता दें कि भारत सरकार ने CBU पर ड्यूटी घटा दी थी लेकिन कंप्लीट नॉक डाउन(CKD) पर टैरिफ को 10 पर्सेंट से बढ़ाकर 15 पर्सेंट कर दिया था। और भारत में ज्यादातर बाइक्स इसी रूट्स से बेची जाती हैं, जो 1600cc इंजन कपैसिटी वाली हैं। इनके पार्ट्स को भारत लाया जाता और असेंबल किया जाता है। ट्रंप का हार्ले प्रेम हार्ले डेविडसन सिर्फ एक अमेरिकी ब्रैंड नहीं है, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप की फेवरिट भी है। इस बाइक को लेकर उनके प्यार का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। याद होगा आपको, चुनाव प्रचार के दौरान वह कई बार कंपनी के बारे में बातें करते और प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने हार्ले के अधिकरियों को वाइट हाउस में भी बुलाया। उन्होंने कहा था, 'हार्ले डेविडसन असल अमेरिकी आइकन है, इसकी महान चीजों में से एक... बहुत शुक्रिया हार्ले, अमेरिका को ऊंचा उठाने के लिए।' हार्ले डेविडसन राइडर्स को ट्रंप से प्यार साल 2016 में कैंपेन के दौरान ट्रंप के सपॉर्ट में 'बाइकर्स फॉर ट्रंप' नाम के एक ग्रुप ने उनके लिए प्रचार किया। लंबे समय से हार्ले चलाने वाले रिच गिब्बन ने कहा था, 'हार्ले-डेविडसन चलाने वाली कम्युनिटी अभिव्यक्ति की आजादी को सपॉर्ट करती है, आजादी का उसका मकसद है, हार्ले डेविडसन मतलब आजादी है।'
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/3a0fs7S