इस्लामाबाद में फैले के चलते दूसरे देश वहां से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर रहे हैं। भारत भी अपने नागरिकों को चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान से निकाल चुका है। लेकिन के नागरिक अभी भी चीन में हैं और वहां से निकाले जाने की गुहार कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई सुध नहीं ली है। अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने करॉना वायरस को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है। पाक राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, ' अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम)' वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की हरसंभव मदद की गई है और उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य जरूरतें देने के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया ताकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।' बता दें कि चीन में फैला करॉना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है और अब तक इससे 304 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भारत ने अपना एक विमान भेजकर वुहान से 324 भारतीयों को वापस बुलाया। इसके अलावा एक दूसरा विमान रविवार को चीन से भारतीयों को लेकर पहुंचा।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/31fP9HD