शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 410 अंक नीचे

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) चीन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार को यहां भी शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 450 अंक से अधिक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497 अंक तक नीचे आ गया था। बाद में यह 410.12 अंक या एक प्रतिशत के नुकसान से 40,760 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 135.85 अंक या 1.12 प्रतिशत के नुकसान से 11,945 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत से अधिक के नुकसान में था। एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, सनफार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में थे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2Pk0hyc
Related Posts